Happy Birthday Papa

Yesterday, 30th September was my dad’s birthday. The 5th without him. As I strung together some memories we made, some impromptu thoughts came, and I thought of penning them down….

आज के दिन जरूर जाती हूं आपके FB page पे….
लगता है अपनी posts में, photos में
यहीं कहीं छुपे हो….
शायद हाथ बढ़ाने पे कुछ छू जाए…
मालूम है कि वो नही हो सकता
मगर फिर भी….

अच्छा लगता है, और अजीब भी,
जब देखती हूं आज भी कुछ लोगों ने पेज पे विश किया है….
आज भी लोगों के जेहन में कहीं हो…
…. और फिर चुपके से messenger पे जाके मैं भी एक Happy Birthday भेज देती हूं…
शायद कहीं cosmic space में जाके मिल जाए…
कहीं तो होगे ना….
पता तो होगा की हम रोज ही याद करते हैं…
….मगर इन दिनों के आस पास मन थोड़ा ज्यादा ही भटक जाता है…
तितर बितर हो जाता है…

बार बार वो आखिर के चार पांच दिन,
आंखों के सामने घूम जाते हैं…
उन्हें खोद खोद के यादों से बाहर निकालना,
…अच्छा लगता है…
लेकिन दुखता भी है….
जैसे अधकच्चे खुरंट को,
उकेर उकेर के निकालना…
मालूम है कि दर्द होगा ही,
मगर फिर भी…
…उंगलियां रुकती नहीं..
….जब तक खून निकल नहीं आता..
तो बस ऐसे ही आज,
मन पुरानी तस्वीरों को ढूंढने में लग गया…
अब पुराने album तो यहां नहीं हैं मेरे पास,
तो computer और whatsapp के archives में ही जो मिला
उसे यहां पिरो रही हूं…

क्योंकि अब यही बचा है…
एक जरा सी आवाज का टुकड़ा,
जो की एक अच्छे इत्तेफ़ाक से phone में सेव हो गया…
…और ये बहुतेरी तस्वीरें…
जो मगर अब कम लगती हैं…
… काश के और ले ली होती..
… समय रहते..
क्योंकि बस अब यही तो है मेरे पास….

https://www.facebook.com/667507186/videos/298657016132963/

Leave a Reply